ऋषिकेश। मातृभूमि सेवा संगठन के कार्यकर्ता चिंतन शिविर में शिक्षा, सामाजिक कार्य और स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रखने के सामाजिक कार्यों को जरूरी बताया गया। रविवार को थानो स्थित मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा में कार्यकर्ता चिंतन शिविर का शुभारंभ डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा और संस्था अध्यक्ष अमित कुकरेती ने किया। विधायक गैरोला ने कहा कि नशा व्यक्ति के घर को बर्बाद कर देता है। इससे दूर रहना ही लाभदायक है। थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने नशे के दुष्प्रभावों को लेकर युवाओं को जागरूक किया। संगठन अध्यक्ष अमित कुकरेती ने कहा कि संगठन विगत दो वर्षों से सामाजिक हितों को लेकर कार्य कर रहा है। जिसमें छात्रहित, समाज हित, जंगल बचाओ के साथ प्रत्येक गांव में स्वछता अभियान के कार्य किये जाते है। साथ ही प्रत्येक रविवार को गांव-गांव जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक और युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश ग्रामीण ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति रोकने को ऐसे सामाजिक कार्यक्रम बेहद जरूरी है। इस दौरान सभी ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। मौके पर प्रधान महेश कुकरेती, प्रधान कोटी मयचक रेखा बहुगुणा, प्रधान सिन्धवाल गांव प्रदीप सिन्धवाल, पवन मनवाल, जगवीर नेगी, कुलदीप रावत, अंकित तिवारी, राहुल तिवारी, संदीप नेगी, महेश कोठारी, मनीष तिवारी, योगेश कोठारी, मुकेश बहुगुणा, इंद्रमोहन बिंजोला ,वीरेंद्र बड़थ्वाल, मनोज बिंजोला, सूरज बिंजोला, अनिल कृषाली, दुर्गा कोटनाला, मुकेश तिवारी, विकास रावत, महिपाल कृषाली, सत्यपाल मनवाल, अजय मनवाल, आनन्द खत्री, विशंभर दत्त तिवारी, प्रेम चमोली, जगदीश तिवारी, मोहनलाल बिंजोला, कुसुम तिवारी, मनीषा कोठारी, उषा कोठारी, नवीन चमोली आदि उपस्थित रहे।