नई दिल्ली l चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी की वजह से चुनावी रैलियों और रोड शो पर लगे बैन को आगे बढ़ा दिया है. आयोग के मुताबिक अब यह बैन 31 जनवरी तक रहेगा. इससे पहले आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाया था.
डोर टू डोर प्रचार में व्यक्तियों की सीमा बढ़ी
चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर (डोर टू डोर) प्रचार अभियान के लिए पांच व्यक्तियों की सीमा बढ़ाकर 10 व्यक्तियों की कर दी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की मांग पर पब्लिक मीटिंग करने के लिए 28 जनवरी के बाद मंजूरी देने का फैसला किया है. यह फैसला पहले चरण वाली सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों पर लागू होगा.
28 जनवरी से कर सकेंगे पब्लिक मीटिंग
वहीं दूसरे चरण वाली सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार 1 फरवरी से पब्लिक मीटिंग कर सकेंगे. इसके साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से तैयार की गई पब्लिसिटी वैन को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ओपन स्पेस पर खड़ी करने की मंजूरी भी दे दी है.
5 राज्यों में चल रही चुनावी प्रक्रिया
बताते चलें कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में असेंबली चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि मणिपुर में 14 और 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग की जाएगी. यूपी में 7 चरणों में मतदान होगा. इसके बाद सभी राज्यों में एक साथ 10 मार्च को मतगणना की जाएगी.
31 जनवरी तक बढ़ाया गया बैन
चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही सभी दलों ने जीत हासिल करने के लिए जोर-शोर से इलेक्शन रैलियों और रोड शो का सिलसिला शुरू किया था. इसी बीच भारत समेत दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों और रोड शो पर बैन लगा दिया था. अब इस बैन को 31 जनवरी को आगे बढ़ा दिया गया है.
खबर इनपुट एजेंसी से