नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज गुरूवार को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। उमरिया जिले से कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल में स्नेहा गुप्ता ने 479 प्राप्तांकों के साथ राज्य में नौवां और जिले में पहला स्थान अर्जित किया है।
उमरिया जिले की 12वीं की मेरिट सूची
district_merit-hs10 dist_merit-HSSC12
वहीं कक्षा 10 हाई स्कूल की परीक्षा में राज्य में 492 प्राप्तांकों के साथ तीसरा स्थान अनुभव गुप्ता साथ सेन्ट जेवियर स्कूल मानपुर, 489 अंकों के साथ छठां स्थान अविनाश तिवारी नवज्योति अकादमी उ.मा.वि., मानपुर, 487 अंकों के साथ आठवां स्थान अंशिका गुप्ता स्वराज पब्लिक उमावि सिगनल टोला उमरिया, 486 अंकों के साथ नौवां स्थान प्रमोद साहू शाउमावि पिनौरा उमरिया, 485 अंकों के साथ दसवां स्थान दीपिका गुप्ता सेंट जेवियर हा.से.स्कूल कोयलारी उमरिया ने अर्जित किया।
उमरिया जिले की 10वीं की मेरिट सूची
वहीं में जिले में प्रथम स्थान 474 अंकों के साथ अस्मिता गुप्ता नव ज्योति एकेडमी मानपुर, द्वितीय स्थान 472 अंकों के साथ अंशिका पटेल शासकीय आदिवासी विद्यालय नौगवां व तृतीय स्थान 470 अंकों के साथ स्वपनिल श्रीवास्तव सरस्वती हाई स्कूल मानपुर ने अर्जित किया।
परिणाम घोषित होने के साथ ही सर्वर की समस्या भी एक बड़ी वजह रही। अपने परिणाम देखने के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं –
https://mpbse.nic.in/results.html