मनोज रौतेला की रिपोर्ट
झाबुआ l कहते हैं हुनर को कोई नहीं रोक सकता है वह देश दुनिया में अपनी पहचान खुद बना लेता है. देखा जाये तो इस दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं, लेकिन उल्टी पेंटिंग वाले आर्टिस्ट की कमी नहीं। पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रानापुर के रहने वाले चित्रांक बैरागी ऐसे कलाकार हैं जो किसी भी चीज़ की उल्टी पेंटिंग बनाकर लोगों का दिल जीत लेते हैं।
लंबे समय से उल्टी पेंटिंग बना रहे चित्रांक बैरागी ने इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए कोरोना रोकथाम एवं जागरूकता संदेश के लिए इंदौर की ह्रदय स्थली राजवाड़ा की उल्टी पेंटिंग बनाकर मास्क अप इंदौर लिखा है क्योंकि मास्क एकमात्र कोरोना की जंग के लिए कारगर उपाय है.देखिए आप इस कलाकार की कलाकारी किस तरह से वह राजवाड़ा महल की उल्टी पेंटिंग बनाकर मास्क पहनने का सन्देश दे कर कोरोना रोकथाम के लिए जागरूक कर रहा है।
इससे पहले भी चित्रांक ने कोरोना काल में डॉक्टर नर्स में श्री राम का चेहरा बनाकर जागरूकता का संदेश दे चुके हैं। दीपावली पर अयोध्या के साथ श्रीराम की पेंटिंग बनाई हैं। चित्रांक अपनी यह पेंटिंग देश के प्रधानमंत्री भेंट कर चुका है। दरसल उसने इंदौर के लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई राजवाड़ा महल की उल्टी तस्वीर. तस्वीर में लिखा मास्क अप इंदौर. चित्रांग बैरागी की उल्टी पेंटिंग का चित्र और वीडियोसोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है