नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। जी हां…दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ विंग ने एक्ट्रेस को HIBOX ऐप घोटाले में समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है।
जांच एजेंसी के सामने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को पेश होने होगा। दरअसल, रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने जिस मामले में तलब किया है वो 500 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत चार इन्फ्लुएंसर्स को भी नोटिस भेजा था।
खबर के मुताबिक, इनमें से कोई भी पुलिस पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा था। ऐसा बताया जा रहा है कि एल्विश समेत सभी को पुलिस ने एक बार फिर से नोटिस भेजने का फैसला किया है। बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट को हाइबॉक्स केस में 127 से ज्यादा शिकायतें मिलीं थी।
पुलिस को मिली सभी शिखायतों में आरोप लगाया गया था कि कई सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर HIBOX नाम के मोबाइल एप्लीकेशन का प्रचार किया। इस बाबत डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि इस प्रचार ने कथित तौर पर लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए लुभाया।
हाइबॉक्स ऐप 500 करोड़ के स्कैम का हिस्सा था, जिसमें प्रतिदिन एक से पांच प्रतिशत के बीच रिटर्न का वादा किया गया था..यानी हर महीने 30% से 90% तक का रिर्टन। HIBOX ऐप को फरवरी में एक निवेश योजना के तौर पर पेश किया गया था। शुरुआत में निवेशकों को काफी रिटर्न भी मिला।
हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी समस्याओं और कानूनी जटिलताओं का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया था। डीसीपी ने बताया कि इस एप्लिकेशन में 30,000 से अधिक लोगों ने निवेश किया हुआ था। इस घोटले में सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत जैसे हाई-प्रोफाइल लोग शामिल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने इन सभी हाई-प्रोफाइल लोगों को नोटिस भेजा है। इस मामले में मुख्य संदिग्ध चेन्नई का शिवराम है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार खातों से 18 करोड़ जब्त किए गए हैं। पुलिस वर्तमान में HIBOX के पीछे धोखेबाजों द्वारा उपयोग किए जाने वाले मर्चेंट अकाउंट के रूप में Easebuzz और Phonepe की भूमिकाओं की जांच कर रही है।
इतना ही नहीं, अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में HIBOX से जुड़ी 20 अन्य कंपनियों की पहचान की है। इन संबंधों की गहराई से जांच जारी है। वहीं, इस मामले में ऐप को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स और यूट्यूबर्स को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें कॉमेडियन भारती सिंह, यूट्यूबर एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और लक्ष्य चौधरी का भी नाम शामिल है।