सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच का आज यानी के शनिवार को दूसरा दिन था. भारतीय टीम के पहली पारी में 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बनाए लिए हैं और उसे अब तक 145 रनों की लीड मिल चुकी है. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा.
पंत ने दूसरे दिन सिर्फ 29 गेंदों पर ही अर्धशतक बना डाला. इसके साथ ही अब उन्होंने टेस्ट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पंत अब भारत दुनिया के टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दो बार 30 से कम गेंदों पर अर्धशतक बनाया है.
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत का यह पहला अर्धशतक था और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा दूसरी सबसे तेज़ पारी थी. उन्होंने इससे पहले 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी, जोकि भारत के टेस्ट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. पंत उस अपने ही महारिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 1 गेंदों से दूर रह गए.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज
- 28 गेंदें – ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
- 29 गेंदें – ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2025
- 30 गेंदें – कपिल देव बनाम पाकिस्तान, कराची, 1982
- 31 गेंदें – शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021
- 31 गेंदें – यशस्वी जयसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024
- ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में उच्चतम स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 50 रन):
- 203.70 – डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017
- 184.84 – ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2025
- 172.88 – एडम गिलक्रिस्ट बनाम इंग्लैंड, पर्थ, 2006
विकेटकीपर-बल्लेबाज उस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए जब भारत 59 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष करता हुआ दिख रहा था. भारत के पास उस समय सिर्फ 63 रन की थी. पंत ने आते ही अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की और स्कॉट बोलैंड की गेंद को लॉन्ग-ऑन फेंस के ऊपर भेज दिया.
इसके बाद उन्होंने ब्यू वेबस्टर को निशाने पर लिया और 11 गेंदों के अंतराल में पांच चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद उन्होंने मिचेल स्टार्क के खिलाफ छक्का लगाकर अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. वह पैट कमिंस की एक वाइड डिलीवरी पर आउट. उन्होंने 33 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं. भारत को दूसरी पारी में अब तक 145 रनों की बढ़त मिल चुकी है. स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 39 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ और वॉशिंगटन सुंदर 17 गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद है