नई दिल्ली l भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करप लिया। रिषभ पंत साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, रिषभ पंत से पहले साउथ अफ्रीका में विकेटकीपर के तौर पर वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ थे, जो इस समय टीम इंडिया को मुख्य कोच हैं। रिषभ पंत को एमएस धोनी का चेला कहा जाता है, जबकि खुद रिषभ पंत भी धोनी को गुरू मानते हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में 71 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली। वे 78 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका में वनडे इंटरनेशनल मैच में विकेटकीपर के तौर पर भारत के लिए सबसे बड़े रन स्कोरर हो गए। उनसे पहले 77 रन साल 2001 में राहुल द्रविड़ ने डरबन में एक विकेटकीपर के तौर पर साउथ अफ्रीका में एक वनडे मैच में बनाए थे। वहीं, एमएस धोनी ने जोहानिसबर्ग में साल 2013 में 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा द्रविड़ ने 2003 में 62 रन बनाए थे। इनके अलावा कोई भी विकेटकीपर साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 60 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है।
खबर इनपुट एजेंसी से