मनोज रौतेला की रिपोर्ट
ऋषिकेश l ऋषिकेश पुलिस अपनी ड्यूटी के अलावा आम जन को सहयोग, मदद के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे है l इसका आज एक बार फिर से मित्र पुलिस की शानदार मिशाल देखने को मिली. जब ऋषिकेश कोतवाली पुलिसकर्मियों ने कोरोना महामारी के चलते पुलिस उप- महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून से आज्ञा लेकर, ऋषिकेश पुलिस कर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान किया. पुलिसिंग करना कितना चुनौती पूर्ण कार्य होता है सब जानते हैं. कानून व्यवस्था भी देखना, शहर की देखभाल भी करना, आम जन का भी ख्याल रखना, कोई भूखा न रहे वह भी देखना और फिर अपना खून भी देना. रक्तदान कर अलग मिशाल कायम करना.
सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैण्ड के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया था. जहां ऋषिकेश पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया है. जिससे एम्स अस्पताल में इलाज हेतु आए हुए मरीजों का उपचार हो सके और रक्त की कमी को पूरा किया जा सके. कोरोना संक्रमण महामारी के चलते आजकल प्रत्येक ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है, लॉकडाउन चल रहा है देश में. बाहर आना-जाना लोगों को मनाही है, दिए गए समय में आप जरुरी सामान लेने जा सकते हैं नियम कानून के तहत. सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा ध्यान है. ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल से लगातार रक्त की मांग होने पर पुलिस उप- महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून से आज्ञा लेकर आज ऋषिकेश पुलिस कर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया . जो अपने आप में एक मिशाल कायम करता है. वक्त की नजाकत को समझते हुए पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ इस तरह काम की जितनी तारीफ की जाए कम है. इससे न केवल मित्र पुलिस पर भरोसा आम जन का बढ़ता है बल्कि शासन प्रशासन अन्य सम्बंधित बिभाग भी इससे प्रेरणा लेते हैं.
जिन कर्मियों व अधिकारियों ने रक्तदान किया गया उनके नाम हैं – रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, सब इंस्पेक्टर चिंतामणि मैठानी प्रभारी चौकी आईडीपीएल, सब इंस्पेक्टर कुलदीप रावत, सब इंस्पेक्टर उत्तम रमोला, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
सिपाही 1458 विकास फोर, सिपाही 679 रुपेश, सिपाही सुधीर कुमार प्रमुख थे.
रिपोर्ट न्यूज़ एजेंसी से इनपुट के आधार पर