नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन बनाने में नाकाम रहे। रोहित ने पहली पारी में 6 रन जबकि दूसरी पारी में 5 रन की पारी खेली। रोहित ने बेशक दूसरी पारी में 5 रन बनाए, लेकिन साल 2024 में उन्होंने खास मुकाम हासिल किया और ऐसा करने वाले पहले कप्तान भी बने साथ ही साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तरह से दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ये खास कमाल किया।
रोहित ने की द्रविड़-तेंदुलकर की बराबरी
रोहित शर्मा साल 2024 में बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वैसे बतौर भारतीय कप्तान उन्होंने दो बार एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया और द्रविड़ व तेंदुलकर की बराबरी पर आ गए। बतौर कप्तान इन दोनों खिलाड़ियों ने भी एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने बतौर कप्तान 7 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
बतौर भारतीय कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 प्लस रन बनाने वाले प्लेयर्स
7 – एमएस धोनी
5 – सौरव गांगुली
4 – मोहम्मद अजरुद्दीन
4 – विराट कोहली
2 – सचिन तेंदुलकर
2 – राहुल द्रविड़
2 – रोहित शर्मा
रोहित ने 10वीं बार एक कैलेंडर वर्ष में बनाए 1000 या उससे ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने बतौर प्लेयर एक कैलेंडर साल में 10वीं बार 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया। हालांकि वो ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं और उन्होंने 16 बार ऐसा किया है जबकि विराट कोहली 12 बार तो वहीं राहुल द्रविड़ और धोनी ने 11-11 बार ऐसा किया था। रोहित इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए।
भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
16 – सचिन तेंदुलकर
12 – विराट कोहली
11 – राहुल द्रविड़
11 – एमएस धोनी
10 – रोहित शर्मा