नई दिल्ली l सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. नए कप्तान के बदलते ही टीम में कई बदलाव होते हैं, लेकिन जब से रोहित शर्मा कप्तान बने हैं, टीम इंडिया में बहुत सारे बदलाव हुए हैं, जिससे क्रिकेट जगत हैरान रह गया है. रोहित शर्मा हमेशा से ही अपनी आतिशी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. अब वह कप्तान के तौर पर भी कई चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं. आइए जानते हैं, उन फैसलों के बारे में.
कप्तान बनते ही दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया गया है, उसी के साथ श्रीलंका सीरीज से अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. एक साथ चार दिग्गज प्लेयर्स को बाहर करना बड़ा फैसला था, जिससे हर कोई हैरान रह गया. जबकि पुजारा और रहाणे ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं और हमेशा ही विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ये चारों ही प्लेयर्स भारतीय टीम की आत्मा थे, जिन्हें झटके में बाहर कर दिया गया है. इनकी जगह आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को जगह मिली है.
इस विकेटकीपर से करवाई ओपनिंग
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा से ही खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने सभी को चौंकाते हुए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ओपनिंग करवा दी. वहीं, इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन से ओपनिंग करवाई थी. ईशान को मौका देकर वह प्लेयर्स को तराशने का काम कर रहे हैं. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक अतिरिक्त ओपनर तैयार कर रहे हैं.
स्पिन पिच पर इस खिलाड़ी से करवाया कमाल
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों (Spinners) को सपोर्ट करतीं आईं है. ऐसे में किसी भी विपक्षी टीम पर स्पिनर कहर ढाते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कड़ा फैसला लेते हुए कुलदीप यादव जैसे रहस्यमई स्पिनर को बाहर बैठाकर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया. उनका यह फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ और वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए सबसे बड़े हाथियार साबित हुए. उन्होंने पहले मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनकी वजह से ही टीम इंडिया पहले मैच में जीत हासिल कर सकी. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की और इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी उन्होंने 24 रन बनाए.
खबर इनपुट एजेंसी से