भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (120) के शतक के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त बना ली है। रोहित के शतक के बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित ने 212 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। दूसरे दिन स्टंप तक रविंद्र जडेजा 66 रन अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही। अश्विन ने कप्तान का अच्छा साथ दिया। हालांकि टॉड मर्फी ने पहले सत्र में नाइट वॉचमैन रविचंद्रन अश्विन (22) और चेतेश्वर पुजारा (सात रन) को पवेलियन भेज दिया। लंच के बाद भी मर्फी ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और विराट कोहली (12) उनकी गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे।
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और नौ रन के स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार हो गए। इसके बाद हालांकि रोहित और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाल लिया। रोहित ने इसी बीच अपनी पारी की 171वीं गेंद पर टॉड मर्फी को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 130 गेंद में 61 रन की साझेदारी हुई। रोहित 120 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत भी सस्ते में आउट हो गए और 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन ही बना सकी है।