नई दिल्ली: मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों की फेहरिस्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बिना अधूरी है. रोहित अपनी क्लास बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने बल्ले से कई शानदार पारियां खेली हैं और टीम को कई मैच जिताए हैं. रोहित का बल्ला साल 2023 में भी जमकर चला. इस साल हालांकि रोहित ने इंटरनेशनल स्तर पर तीन नहीं सिर्फ दो फॉर्मेट खेले. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. हम आपको बता रहे हैं साल 2023 में रोहित के प्रदर्शन के बारे में.
टी20 वर्ल्ड कप-2022 में अपनी कप्तानी को सेमीफाइनल में ले जाने वाले रोहित ने 2023 में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. वह हालांकि आईपीएल में खेलते दिखाई दिए और मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक भी पहुंची.
शानदार शुरुआत
रोहित ने साल 2023 की शानदार शुरुआत की. इस साल उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच वनडे के तौर पर खेला. ये मैच उन्होंने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेला और 83 रनों की पारी खेली. यहां से रोहित का बल्ला चलता रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में उन्होंने जनवरी में ही 51 रन बनाए और फिर अगले मैच में शतक जमा दिया. ये शतक उन्हों इंदौर में जमाया. इसके बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दो वनडे मैच खेले. इसमें हालांकि वह ज्यादा सफल नहीं रहे लेकिन एशिया कप में उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जमा कसर पूरी कर ली. उन्होंने नेपाल के खिलाफ नाबाद 74, पाकिस्तान के खिलाफ 56 और श्रीलंका के खिलाफ 53 रन बनाए.
वर्ल्ड कप में धमाल
इसके बाद रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप की तरफ रुख किया और यहां उन्होंने रनों की बारिश कर दी. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैचों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले. वर्ल्ड कप की शुरुआत हालांकि रोहित ने अच्छी नहीं की थी. वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 131 रन बनाए. फिर पाकिस्तान के खिलाफ 86, इंग्लैंड के खिलाफ 87, नेदरलैंड्स के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली. इस टूर्नामेंट में रोहित तीन बार 47 रनों पर ही आउट हुए. अगर साल 2023 में रोहित के वनडे में आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने 27 मैचों में 52.29 की औसत से 1255 रन बनाए जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे.
टेस्ट में ऐसा रहा प्रदर्शन
रोहित ने इस साल अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. टेस्ट फॉर्मेट की भी रोहित ने दमदार शुरुआत की थी और नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में 120 रनों की पारी खेल टीम को मुश्किल स्थिति में से बचाते हुए जीत दिलाई थी. हालांकि इसके बाद टेस्ट में रोहित का बल्ला ज्यादा चला नहीं. अगली सात टेस्ट पारियों में रोहित 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. इस दौरान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला गया जिसमें रोहित के बल्ले से कुल 58 रन ही निकले थे. पहली पारी में उन्होंने 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज दौरे पर हालांकि रोहित ने शतक जमा दिया था. दूसरे मैच में उन्होंने 80 रनों की पारी खेली. साल 2023 में रोहित के टेस्ट में आंकड़े देखे जाएं तो रोहित ने इस साल सात टेस्ट मैच खेले और 49.09 की औसत से 540 रन बनाए जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे.