नई दिल्ली: एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद यकीनन टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही होगी. मोहम्मद शमी एक साल से ज्यादा समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. टखने की चोट के बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी और लंबे समय से उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है. लेकिन घुटने में सूजन के चलते इसमें देरी हो रही है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद शमी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच अंदरुनी कलह बताई जा रही है. इससे पहले दोनों की एक तल्ख मुलाकात भी चर्चा में रही थी.
एडिलेड में हार के बाद शमी पर क्या बोले रोहित?
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा से मोहम्मद शमी को लेकर सवाल किया गया था तब रोहित ने उन्हें लेकर कहा था कि टीम इंडिया के लिए शमी के दरवाजे हमेशा खुले हैं. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शमी को घुटने में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ा है.
शमी पर दबाव नहीं डालना चाहते
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि टीम शमी पर कोई दबाव नहीं डालना चाहती है. भारतीय कप्तान के मुताबिक़ 100 फीसदी ठीक होने के बाद ही शमी ऑस्ट्रेलिया आए जिससे कि उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा. रोहित ने आगाह किया कि जब तब शमी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते उन पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी की निगरानी कर रही है. पहले उम्मीद थी कि शमी ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. हालांकि अब ऐसी कोई संभावना अंजर नहीं आ रही है.
रोहित-शमी के बीच चल रही अंदरुनी कलह!
एक रिपोर्ट में बताया है कि रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच अंदरुनी कलह है. हवाला दिया गया है रोहित और शमी की बेंगलुरु टेस्ट के समय की मुलाकात का. कुछ दिनों पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला था. बेंगलुरु में ही शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे. तब वे रोहित से मिले थे. तब शमी और रोहित के बीच रोहित द्वारा शमी पर की गई टिप्पणी को लेकर बातचीत हुई थी. रोहित ने शमी की चोट को लेकर कहा था कि शमी के घुटने में सूजन के चलते उन्हें टीम में नहीं लिया जा रहा है. वे इस सीरीज या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है. कप्तान के इस बयान के चलते शमी उनसे नाराज हो गए थे. दोनों के बीच यह एक तल्ख मुलाकात थी.