नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में बिना कोई मैच गंवाए जबरदस्त प्रदर्शन किया. यह कुछ ही महीनों के अंतराल पर कप्तान रोहित शर्मा की लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है और हेड कोच गौतम गंभीर की पहली आईसीसी ट्रॉफी है. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम और जोश से भरे माहौल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने अपनी बादशाहत साबित की और एक ओवर शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की और आईसीसी का एक और खिताब अपने नाम किया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद दर्शकों और टीम के खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से भीड़ ने समर्थन किया, भले ही यह भारत का घरेलू मैदान न हो फिर भी उसने माहौल को घरेलू मैदान जैसा बना दिया.
प्रशंसकों के समर्थन से मिली प्रेरणा
रोहित ने कहा, “हम उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने आकर हमारा समर्थन किया यहाँ की भीड़ शानदार थी यह हमारा घरेलू मैदान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया हमें खेलते देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना बेहद खास था”
स्पिनरों की तारीफ, पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी
रोहित ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों की भी जमकर सराहना की उन्होंने कहा, “इस तरह की पिचों पर स्पिनरों से उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं, लेकिन उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया हमने उनकी ताकत को पहचाना और उसी रणनीति पर खेला पूरे टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी में निरंतरता रही और हमने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली”
केएल राहुल को बताया टीम का मजबूत स्तंभ
केएल राहुल की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल बहुत ही मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं वह दबाव में भी घबराते नहीं हैं इसी वजह से हम उन्हें मध्य क्रम में रखते हैं ताकि वह हमारे लिए मैच को खत्म कर सकें उनके अनुभव और बल्लेबाजी की क्लास के कारण वह हमेशा शांत रहते हैं और सही शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं इससे दूसरे बल्लेबाजों, जैसे कि हार्दिक, को खुलकर खेलने का मौका मिलता है.”
वरुण चक्रवर्ती को बताया मैच विजेता
वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी को लेकर रोहित ने कहा, “उनमें कुछ खास है, जिसे मैं पहले भी कई बार कह चुका हूँ जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं तो चाहते हैं कि बल्लेबाज उन पर दबाव डालें, और यही वह मौके होते हैं जब वह और भी खतरनाक साबित होते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए और हमें उनकी क्षमता का पूरा अहसास हुआ उन्होंने अपनी गुणवत्ता साबित की और कई मौकों पर टीम को जीत की ओर ले गए”