मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे अभी तक भारत के लिए केवल महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही हासिल कर पाए हैं. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1500 रन पूरे कर लिए हैं.
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने इसी के साथ ही वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1500 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 27 पारियों में 1500 रन पूरे किए हैं. भारत के लिए महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी वर्ल्ड कप में 27 पारियों में 1500 रन पूरे किए थे.
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1500 रन
- 27 पारियां – रोहित शर्मा*
- 27 पारियां – सचिन तेंदुलकर
- 34 पारियां – विराट कोहली
- 35 पारियां – रिकी पोंटिंग
- 35 पारियां – कुमार संगाकारा
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 51 छक्के
रोहित शर्मा ने इसके अलावा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 51 छक्के जड़ दिए हैं. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्रिस गेल के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में इससे पहले 49 छक्के दर्ज थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा ने 4 छक्के जड़ डाले. वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा के छक्कों की संख्या सबसे ज्यादा 51 हो गई.
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के
- 51 छक्के – रोहित शर्मा
- 49 छक्के – क्रिस गेल
- 43 छक्के – ग्लेन मैक्सवेल
- 37 छक्के- एबी डिविलियर्स
- 37 छक्के – डेविड वॉर्नर