टीम इंडिया (Team India) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलााफ तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. भारतीय टीम यदि यह टेस्ट जीत लेती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के अभी 66.67 अंक है. वहीं भारतीय टीम के 64.06 अंक है. दोनों ने अब तक 10-10 टेस्ट में जीत हासिल की है. भारतीय टीम यदि तीसरा टेस्ट जीत लेती है, तो उसके 66.17 फीसदी अंक हो जाएंगे और वह टॉप पर पहुंच जाएगी. वहीं हारने पर कंगारू टीम के 62.96 फीसदी अंक हो जाएंगे. श्रीलंका की टीम अभी 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. अन्य 6 टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हाेने का खतरा भी है. रोहित बदला लेना भी चाहेंगे. कंगारू टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मात दी. कंगारू यदि भारत के खिलाफ बचे दोनों मैच हार जाती है, तो उसके 59.65 फीसदी अंक हो जाएंगे.
श्रीलंका को अंतिम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरना है. यदि श्रीलंका की टीम दोनों मैच जीतने में कामयाब होती है, तो उसके 61.11 फीसदी अंक हो जाएंगे और वह फाइनल में जगह बना लेगी. न्यूजीलैंड की टीम अभी घर में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही है और 0-1 से पीछे भी है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इंदौर टेस्ट बड़ी मुसीबत लाने वाला है. यहां की पिच स्पिन ट्रैक वाली है. कप्तान पैट कमिंस से लेकर डेविड वॉर्नर तक इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे. वे पहले भी टेस्ट में बतौर कप्तान भारत में खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.