नई दिल्ली: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल क्रिकेट टीम कप्तानों में से एक हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टॉप पर रहते हुए उन्होंने न केवल खुद को बतौर लीडर साबित किया बल्कि अपनी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) को टूर्नामेंट के इतिहास में पांच खिताब दिलाए हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खिताब का सूखा भी खत्म किया। मेन इन ब्लू ने टी-20 विश्व कप 2024 जीतने में कामयाबी हासिल की, जो 11 साल में उनकी पहली खिताबी जीत थी और 2007 के बाद भारत की दूसरी टी-20 विश्व कप जीत। इन सबके बीच आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पिछले सीजन से ठीक पहले रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया था। रोहित की जगह टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई थी। अब अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 से पहले टीम द्वारा रिलीज किया जा सकता है। यदिन रोहित को रीलिज किया जाता है तो इसमें कोई दो-राय नहीं कि उन्हें अपने साइड करने के लिए टीमें तिजोरी खोल देंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्रकार द्वारा बड़ा दावा किया जा रहा है जो तेजी से वायरल हो गया है।
RevSportz से जुड़े एक पत्रकार ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि MI की दो प्रतिद्वंद्वी टीमें- दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG), अकेले MI लीजेंड के लिए 50 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता तो नीलामी के दौरान ही पता चलेगा। वैसे वर्कफ्रंट की बात करें तो, रोहित शर्मा 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।