नई दिल्ली : सूर्यकुमार यादव सीमित ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए नई उम्मीद बनकर उभरे हैं. सूर्यकुमार यादव ने रविवार को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में 117 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया को भले ही मुकाबले में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सूर्या ने अपनी पारी से भारतीय फैन्स का दिल जरूर जीत लिया.
सूर्यकुमार यादव के टी20 शतक बनाने के बाद सोशल मीडिया पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. रोहित ने 10 दिसंबर 2011 को ट्विटर पर लिखा था, ‘चेन्नई में बीसीसीआई के पुरस्कार समारोह का समापन हो गया है. कुछ शानदार क्रिकेटर आ रहे हैं. मुंबई के सूर्यकुमार यादव भी भविष्य में कमाल कर सकते हैं.’ इससे पता चलता है कि रोहित को सूर्यकुमार यादव के टैलेंट से भली-भांति परिचित थे.
सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए शतक लगाने वाले महज 5वें बल्लेबाद हैं. सूर्यकुमार से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा यह कारनामा कर पाए थे. टी20 इंटरनेशनल में तो रोहित शर्मा 4 और केएल राहुल 2 शतक लगा चुके हैं. वहीं, सुरेश रैना और हुड्डा ने एक-एक शतक लगाए थे.