नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 सीजन का पहला ही मैच अच्छा नहीं रहा. एक तो टीम को पहले ही मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या के बिना उतरना पड़ा. फिर उसे अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना भी करना पड़ा. उस पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज इस मैच में नाकाम रहे. इस मैच में तो दोनों को चेन्नई के गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों को मैच से पहले भी एक गेंदबाज ने काफी परेशान किया, जिसने अपने IPL डेब्यू में ही कहर बरपा दिया. ये गेंदबाज हैं- विग्नेश पुतुर.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रविवार 23 मार्च की शाम मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी नहीं गुजरी. ये लगातार 13वां सीजन है, जब इस टीम को अपने पहले ही मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम की बल्लेबाजी अपनी पूरी लय में नहीं दिखी, जिसकी शुरुआत पहले ओवर से ही हो गई थी, जब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 4 गेंद के अंदर खाता खोले बिना आउट हो गए थे. वहीं इस मैच में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव कुछ देर टिके रहे लेकिन उनकी खराब फॉर्म का सिलसिला यहां भी जारी रहा.
पहले ही मैच बरपाया कहर
बैटिंग में टीम भले ही नाकाम रही लेकिन गेंदबाजी में जरूर उसे उम्मीद की किरण दिखाई दी, क्योंकि 24 साल के युवा स्पिनर विग्नेश पुतुर ने अपने पहले ही मैच में चेन्नई के 3 बड़े बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाकर टीम की वापसी कराई थी. अपने बेहतरीन स्काउटिंग प्रोग्राम के जरिए मुंबई इंडियंस ने केरल के इस गेंदबाज को खोजा है, जबकि उन्होंने सीनियर लेवल पर कोई भी मैच नहीं खेला है. ये उनका पहला ही बड़ा मुकाबला था और उन्होंने यहां अपना कमाल दिखाकर हर किसी का ध्यान खींच लिया. मगर बिना किसी खास अनुभव के मुंबई ने सीजन के पहले ही मैच में इस गेंदबाज को क्यों उतारा?
रोहित-सूर्या को किया खूब परेशान
इसका जवाब दिया टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने. इस मैच के बाद हर कोई विग्नेश के बारे में जानना चाहता था और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच महाम्ब्रे ने इसका जवाब भी दिया. टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच रहे महाम्ब्रे ने बताया कि विग्नेश को चुनने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि जब से वो टीम में आए और सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करने लगे, तब से ही उन्होंने हर किसी को परेशान किया हुआ है.
पारस ने बताया कि रोहित, सूर्यकुमार और हार्दिक तो विग्नेश की गेंदों को खेलने में सबसे ज्यादा परेशान दिखे और ऐसे में हेड कोच महेला जयवर्धने समेत टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका देने का फैसला किया और विग्नेश ने दिखा दिया कि वो सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि पूरे सीजन के लिए तैयार हैं.