नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसके बारे में लोगों को काफी पता होता है. टेस्ट में भारत के खिलाड़ियों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे प्लेयर्स ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है. बल्लेबाजी में तो भारत के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के करीब हैं. कोहली ने 29 शतक लगा लिए हैं. वह एक शतक और लगाते हैं तो डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट का अजीब रिकॉर्ड
हम एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. बल्लेबाजी का यह रिकॉर्ड किसी सुपरस्टार बैटर के नाम नहीं है. यह एक गेंदबाज के नाम है, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे स्टार भी ऐसा नहीं कर पाए हैं. क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन कौन से बल्लेबाज ने बनाए हैं?
बुमराह ने किया था कमाल
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम है. यह रिकॉर्ड भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक रोमांचक मैच में बना था. दरअसल, साल 2022 में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में एक ओवर में 35 रन बटोर कर इतिहास रच दिया था. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि थी. बुमराह का यह रिकॉर्ड अब तक कायम है. इसे कोई तोड़ नहीं पाया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड की कर दी थी कुटाई
बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन खुद बनाए और बाकी के 6 रन अतिरिक्त के रूप में आए. उन्होंने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा था. लारा ने ने साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन ठोक दिए थे. साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने जो रूट के एक ओवर में 28 रन बटोरे थे.
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- जसप्रीत बुमराह (भारत): 35 रन
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज): 28 रन
- जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया): 28 रन
- केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका): 28 रन
- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान): 27 रन.