आनंद अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। मप्र में रोजगार सहायकों के नियमितीकरण को लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में अतारांकित प्रश्न का उत्तर दिया। अपने जवाब में उन्होंने बताया कि मप्र में ग्राम पंचायत रोजगार सहायक के नियमितीकरण का कोई प्रावधान नहीं है। उनके वेतन बढ़ाने का कोई विचार नहीं है साथ ही ट्रांसफर कब से शुरू होंगे इसकी तारीख भी नहीं बता सकते।
विधानसभा में विधायक गोपाल सिंह चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस सम्बंध में सवाल पूछे थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने जवाब में बताया कि दिनांक 7 दिसंबर 2022 को जंबूरी मैदान भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के रोजगार सहायकों की स्थानांतरण संबंधी मांग मान ली गई थी परंतु अब तक ना तो ट्रांसफर पॉलिसी जारी की गई है और ना ही ट्रांसफर के लिए कोई तारीख निर्धारित की गई है। पंचायत मंत्री ने सिर्फ यह बताया कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सहायकों के नियमितीकरण एवं वेतन वृद्धि के सवाल पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रोजगार सहायकों के नियमितीकरण और वेतन वृद्धि का कोई प्रावधान नहीं है। कुल मिलाकर सरकार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि, मध्य प्रदेश के रोजगार सहायकों के लिए फिलहाल उनके पास कोई योजना नहीं है।