नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड में विधानसभा चुनाव और 14 राज्यों में चल रहे उपचुनावों में 558 करोड़ रुपए की नकदी, मुफ्त सामान, शराब, ड्रग्स और कीमती चीजें जब्त की हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के जरिए दी गई। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से बचाने के लिए यह कार्रवाई की है।
चुनाव की घोषणा के बाद से अकेले महाराष्ट्र में ही चुनाव आयोग ने करीब 280 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। झारखंड से अब तक 158 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दोनों चुनावी राज्यों में संयुक्त जब्ती 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 3.5 गुना अधिक है, जब महाराष्ट्र में 103.61 करोड़ रुपए की जब्ती दर्ज की गई थी, जबकि झारखंड में यह 18.76 करोड़ रुपए थी।
महाराष्ट्र में 73.11 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है, जबकि 37.98 करोड़ रुपए की शराब और 37.76 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग को 90.53 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 42.55 करोड़ रुपये के मुफ्त सामान भी मिले हैं। झारखंड में 10.46 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है, जबकि 7.15 करोड़ रुपये की शराब और 8.99 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग को 4.22 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 127.88 करोड़ रुपये के मुफ्त सामान भी मिले हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले सभी अधिकारियों को चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन के प्रति आयोग की ‘जीरो टॉलरेंस’ का निर्देश दिया था। उन्होंने अवैध शराब, ड्रग्स, मुफ्त सामान और नकदी के वितरण और आवाजाही पर रोक लगाने के लिए कई एजेंसियों से संयुक्त टीमें बनाने को भी कहा।
हाल ही में दोनों चुनावी राज्यों और उनके पड़ोसी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, आबकारी आयुक्तों और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक के दौरान राजीव कुमार ने अंतर-राज्यीय सीमाओं पर आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया, साथ ही एजेंसियों को व्यापक रोकथाम के लिए जब्ती के पीछे के लिंक स्थापित करने का भी निर्देश दिया।