नई दिल्ली। जब भी आप वोट डालने जाते हैं, तो आपका Voter ID Card सबसे जरूरी होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस वोटर आईडी पर एक खास नंबर छपा होता है, जिसे EPIC नंबर कहते हैं? EPIC का फुल फॉर्म- Electors Photo Identity Card होता है. यह नंबर हर वोटर को अलग-अलग दिया जाता है, ताकि उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके.
EPIC नंबर कहां लिखा होता है?
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तो उसमें EPIC नंबर पहले से लिखा होता है. यह आमतौर पर कार्ड के ऊपर या नीचे 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक (अक्षर और नंबर दोनों) कोड होता है. यह नंबर बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इसके जरिए आप अपना वोटर रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं.
अगर Voter ID खो जाए तो EPIC नंबर कैसे खोजें?
कई बार ऐसा होता है कि वोटर आईडी कार्ड खो जाता है या कहीं रखकर भूल जाते हैं. ऐसे में EPIC नंबर की जरूरत पड़ती है, लेकिन कार्ड के बिना इसे कैसे खोजें? इसका समाधान बहुत आसान है.
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) – https://www.nvsp.in पर जाएं और वहां “Search in Electoral Roll” विकल्प चुनें.
वोटर हेल्पलाइन ऐप – Google Play Store या Apple App Store से इसे डाउनलोड करें और अपना विवरण भरकर EPIC नंबर प्राप्त करें.
SMS के जरिए – कई राज्यों में चुनाव आयोग EPIC नंबर SMS से भेजने की सुविधा भी देता है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक तय प्रारूप में SMS भेजना पड़ता है.
राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट – अपने राज्य के चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप EPIC नंबर खोज सकते हैं.
EPIC नंबर पर क्यों मचा है बवाल?
हाल ही में EPIC नंबर चर्चा में इसलिए है, क्योंकि चुनाव आयोग ने पाया है कि कुछ मतदाताओं को डुप्लिकेट EPIC नंबर जारी किए गए हैं. ये गलती कई साल पहले हुई थी, जब चुनाव आयोग पहली बार EPIC नंबर जारी कर रहा था. अब पता चला है कि कुछ वोटरों के EPIC नंबर एक जैसे हैं, जबकि हर किसी का नंबर अलग होना चाहिए.
इस समस्या को हल करने के लिए, चुनाव आयोग ने अगले 3 महीनों में सभी डुप्लिकेट EPIC नंबरों को ठीक करने का फैसला लिया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी चुनाव में गड़बड़ी न कर सके और वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह साफ-सुथरी रहे.
EPIC नंबर क्यों जरूरी है?
EPIC नंबर सिर्फ एक पहचान संख्या नहीं, बल्कि यह आपके लोकतांत्रिक अधिकार का प्रमाण है. इस नंबर से आप मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, वोटिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और चुनाव से जुड़ी दूसरी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.