सऊदी अरब में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है. किंगडम के अधिकारियों ने कोविड-19 के बारे में झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने पर 10 लाख सऊदी रियाल (लगभग दो करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाना तय किया है. साथ ही एक के लेकर पांच साल की जेल की सजा का भी प्रावधान किया गया है. सऊदी अरब में कोरोना के खिलाफ जंग तेज हो गई है. बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी के गृह मंत्रालय ने कहा कि महामारी के बारे में गलत जानकारी या अफवाह फैलाने के दोषी साबित होने वाले किसी भी व्यक्ति पर 10 लाख सऊदी रियाल का जुर्माना या एक साल से लेकर अधिकतम पांच तक की जेल की सजा हो सकती है. इसके अलावा जुर्माना और जेल की सजा दोनों का भी प्रावधान किया गया है. एक बार दोषी साबित होने के बाद अगर वह व्यक्ति अपराध को दोबारा अंजाम देता है तो उसके खिलाफ अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लोगों को लगाई गई चुकी हैं 73 लाख वैक्सीन डोज
सऊदी अरब में 17 दिसंबर से बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई. अधिकारियों ने देश के नागरिकों और विदेशी कामगारों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई है. आधिकारिक डाटा के मुताबिक, देश के 587 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अभी तक 73 लाख वैक्सीन डोज लोगों को दी गई है. किंगडम ने हाल के दिनों में वैक्सीनेशन अभियान में विस्तार भी किया है. नागरिकों और प्रवासियों से कहा जा रहा है कि वे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं. सऊदी अरब में अभी तक कोरोना के 4,05,940 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 6,834 लोगों की वायरस से मौत हुई है.
दुनियाभर में 14 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित
बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या अब 14,17,54,944 हो चुकी है. अब तक 30,25,835 लोग इस खतरनाक महामारी से जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में मंगलवार को कुल 6,56,406 नए मामले सामने आए. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में फिलहाल कोरोना के 1,85,88,852 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 1,84,79,354 लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जबकि 1,09,498 मरीजों की हालत गंभीर है.