नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तीसरी लिस्ट जल्द ही जारी करने वाली है। बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की दो लिस्ट अब तक जारी हुई है। जिनमें 267 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। बीजेपी ने कई सिटिंग सांसदों के टिकट काटे हैं और इनमें प्रमुखता से प्रज्ञा ठाकुर (भोपाल), केपी यादव (गुना), राजबहादुर सिंह (सागर), जेएस डामोर (रतलाम), रमाकांत भार्गव (विदिशा) और विवेक शेजवलकर (ग्वालियर) जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।
फिलहाल अहम चर्चा सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी के नाम को लेकर भी हो रही है और ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी उनकी जगह अब प्रेम शुक्ला को मैदान में उतारा जा सकता है। प्रेम शुक्ला शिवसेना से बीजेपी में आए थे और वह शिवसेना के हिन्दी मुखपत्र के संपादक भी रहे हैं। फिलहाल पार्टी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मेनका गांधी की जगह उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
मध्यप्रदेश में कटे टिकट
बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें वाराणसी से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित 30 अन्य मंत्री शामिल थे।
खासतौर पर अगर नज़र डालें मध्यप्रदेश पर तो यहां से पार्टी ने 6 सांसदों के टिकट काट दिए थे और इनकी जगह दूसरे उम्मीदवारों को जगह दी थी। इनमें नाथूराम गोडसे की तारीफ से जुड़े बयान की वजह से प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से दोबारा टिकट नहीं मिला और उनके साथ- केपी यादव (गुना), राजबहादुर सिंह (सागर), जेएस डामोर (रतलाम), रमाकांत भार्गव (विदिशा) और विवेक शेजवलकर (ग्वालियर) के टिकट भी कटे हैं।
अटकलें यह भी है कि बीजेपी तीसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल कर सकती है। जिनमें–कवि कुमार विश्वास, रामायण में अभिनय कर चुके अरुण गोविल और नूपुर शर्मा के नामों की भी ख़ासी चर्चा जारी है। कांग्रेस ने भी दो लिस्ट जारी कर दी है और तीसरी लिस्ट को लेकर पार्टी के भीतर मंथन जारी है।