नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया.
सचिन पायलट ने कहा, “दिल्ली में भी चुनाव आने हैं आप सभी अपनी कमर कस लो, आप सभी को ईंट से ईंट बजानी है और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनानी है. दिल्ली में कांग्रेस की जड़ें बहुत मजबूत हैं. समय बदलता रहता है आज देश ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में अपना विश्वास दिखाया है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि दिल्ली हमारी और आपकी है, इसे मिलकर सुधारना है. इस संकल्प के साथ आपलोग यहां से जाएं कि आने वाले जब चुनाव होंगे, हम मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे.”
दिल्ली में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं. हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी चार सीटों पर और कांग्रेस शेष तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन दोनों में से कोई पार्टी एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई थी. इस चुनाव में यहां सभी 7 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी.
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से वोटर्स के सर्व के साथ नई मतदाता लिस्ट भी तैयार की जानी है और इसके लिए विशेष अभियान शुरु कर दिया गया है. वहीं, सियासी दल भी अभी से ही अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.