नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन को रोकना अभी तक तो मुश्किल साबित हो रहा था. मगर अब उनका विकेट लेना नामुमकिन भी साबित होता दिख रहा है. आईपीएल 2025 में लगातार रन बरसा रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना अभी तक का सबसे विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बुरी तरह धुनाई कर दी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सुदर्शन ने शमी के ओवर में 5 चौके कूट दिए. साथ ही सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
अहमदाबाद में शुक्रवार 2 मई को खेले गए मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और इस सीजन में अभी तक चले आ रहे सिलसिले को जारी रखते हुए फिर से तूफानी शुरुआत की. एक बार फिर कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम के लिए बेहतरीन आगाज किया. दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक बैटिंग कर रहे थे लेकिन इसमें भी सुदर्शन का बल्ला ज्यादा आग उगल रहा था और उनका शिकार बने मोहम्मद शमी.
ये सब हुआ पारी के तीसरे ओवर में जब मोहम्मद शमी दूसरी बार गेंदबाजी के लिए आए. सुदर्शन ने पहली ही गेंद पर चौका जमा दिया. अगली गेंद पर हालांकि शमी ने उन्हें कोई रन नहीं दिया लेकिन इसके बाद वो सुदर्शन को रोक नहीं सके. 22 साल के इस बल्लेबाज ने अगली 4 गेंदों पर लगातार चार चौके जमाते हुए शमी की धज्जियां उड़ा दी. कुल मिलाकर इस ओवर से सुदर्शन ने 5 चौके बटोरे और टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया. शमी के बाद सुदर्शन ने पांचवे ओवर में हर्षल पटेल को निशाना बनाया. उनके ओवर की शुरुआत भी सुदर्शन ने चौके के साथ की और फिर आखिरी 3 गेंदों पर भी लगातार चौके बटोर लिए.