गौरव द्विवेदी की रिपोर्ट
सतना (बेलहाई)। पूरा विश्व इस कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। वही सरकार भी देश की जनता की बदहाली को दूर करने के लिए बहुत सी योजनाएं लागू कर रही हैं। लेकिन देश में भ्रष्टाचारियों की कमी नहीं है ऐसी ही घटना सतना जिले के बेलहाई ग्राम से सामने आई। जहां पर ग्राम सरपंच और सचिव के द्वारा गरीब जनता का पैसा डकारने जैसे गंभीर आरोप लगे। सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूर भाइयों को जो भी सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी थी वही सरपंच के द्वारा अपने परिवार के लोगों के खाते में पैसा डाल दिया गया। जिला पंचायत द्वारा इस बात की पुष्टि हो चुकी है।
गौरतलब है कि इस घटना की जानकारी जब सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश द्विवेदी पिता श्री बिहारी लाल द्विवेदी को पता चली तो उन्होंने इसकी जानकारी जिला पंचायत को दी जिससे जिला पंचायत ने इसकी तत्काल जांच की और इनमें इसमें दोसी सरपंच और सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।वहीं अब सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश द्विवेदी को सोशल मीडिया और कुछ अपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी जिससे सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश द्विवेदी को घर से बाहर निकलना मुसीबत हो गई और उनके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सतना को दी जिससे इन हो जिससे पुलिस अधीक्षक महोदय ने इससे संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।
ग्राम के भूतपूर्व सरपंच अपने पद का दुरुपयोग कर और भ्रष्टाचार के माध्यम से कमाए गए धन से सामाजिक कार्यकर्ता को किसी बड़े लंबे परेशानी में डालने का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं।