नई दिल्ली : स्मार्टफोन्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा जरूर बन चुके हैं लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। अब गूगल की सुरक्षा टीम्स ने सैमसंग Exynos चिप्स में 18 बड़ी खामियों का पता लगाया है। इन जीरो-डे वल्नरेबिलिटीज की मदद से ढेरों एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को नुकसान पहुंचाया जा सकता है और वे खतरे में हैं। गूगल के प्रोजेक्ट जीरो हेड टिम विलिस ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि इनमें से चार बड़ी खामियों के साथ यूजर्स के डिवाइस पर रिमोट अटैक्स किए जा सकते हैं।
प्रोजेक्ट जीरो के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने टेस्ट्स के दौरान पाया कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में एक दो नहीं, पूरे 18 बग्स मौजूद हैं। रिसर्चर्स ने बताया है कि मौजूदा खामियों में से चार ऐसी हैं, जिनकी मदद से ‘इंटरनेट-टू-बेसबैंड रिमोट कोड एग्जक्यूशन’ किया जा सकता है। यानी कि बिना यूजर को कोई भनक लगे उन्हें निशाना बनाया जा सकता है और फोन को हाथ लगाने की जरूरत तक नहीं होती। यानी कि ढेरों एंड्रॉयड यूजर्स खतरे में हैं और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है।
चुपचाप डिवाइस में सेंध लगा सकते हैं हैकर्स
रिसर्चर्स के मुताबिक, “अटैकर्स चाहें तो खामियों का फायदा उठाते हुए आसानी से प्रभावित डिवाइसेज में सेंध लगा सकते हैं और रिमोटली उनका डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं।” प्रभावित स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को Wi-Fi Calling और Voice-over-LTE (VoLTE) फीचर ऑफ करने की सलाह दी गई है और अगला सिक्योरिटी अपडेट मिलने तक इन फीचर्स को ऑफ रखना चाहिए। जाहिर सी बात है कि इन फीचर्स को लंबे वक्त तक ऑफ रखना संभव नहीं है, ऐसे में डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करते रहें।
सैमसंग, वीवो और पिक्सल फोन्स प्रभावित
सामने आईं खामियों के चलते जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स प्रभावित हुए हैं, उनकी लिस्ट में सैमसंग के फ्लैगशिप मॉडल्स से लेकर बजट फोन्स शामिल हैं। Samsung के S22, M33, M13, M12, A71, A53, A33, A21, A13, A12 और A04 सीरीज फोन्स पर अटैक का खतरा है। इसके अलावा Vivo के S16, S15, S6, X70, X60 और X30 सीरीज फोन्स भी लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा Google Pixel 6 और Pixel 7 सीरीज के फोन्स में भी खामियां सामने आई हैं।
आ गया Android 14, फीचर्स की लिस्ट देखकर हो जाएंगे खुश, जानें कब मिलेगा अपडेट
केवल स्मार्टफोन्स ही नहीं, Exynos W920 प्रोसेसर इस्तेमाल करने वाले वियरेबल्स और Exynos Auto T5123 चिपसेट इस्तेमाल करने वाले वीइकल्स भी खतरे में हैं। गूगल की ओर से प्रभावित हुए पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए पहले ही फिक्स रिलीज कर दिया गया है और बाकी मैन्युफैक्चरर्स के साथ मिलकर सुरक्षा अपडेट जल्द से जल्द रिलीज किया जाएगा। गूगल ने सलाह दी है कि यूजर्स उनके स्मार्टफोन को नया वर्जन मिलते ही अपडेट करें और लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करें।