धर्मकोट l धर्मकोट हलके नजदीक के गांव बड्डूवाल का नौजवान सन्दीप सिंह कैला जो उंगली और बाल घुमाने के अलग-अलग कीर्तिमान स्थापित कर पहले ही 6 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अपने नाम दर्ज कर चुका है, वहीं उसने एक और नया कीर्तिमान स्थापित करके एक और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड प्राप्त कर लिया है। सन्दीप सिंह कैला का सातवां गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो गया है। उसने यह रिकार्ड अपने हाथ की एक उंगली पर रगबी बाल को सबसे लम्बा समय घुमाने का बनाया है। सन्दीप ने यह रिकार्ड 23:21 सेकेंड का कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया के शहर एबॉट्सफोर्ड के रोटरी स्टेडियम (एक्सबीशन पार्क) में किया।
सन्दीप से पहला यह रिकार्ड किसी ने हासिल नहीं किया था। रिकार्ड दर्ज होने के बाद सन्दीप ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के लंदन स्थित दफ्तर से एक सर्टीफिकेट हासिल किया और वह जहां उसने अपने देश का, अपने राज्यों का और अपने गांव का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है। उसका यह रिकार्ड दर्ज होने के बाद उसके जद्दी गांव बड्डूवाल में खुशी की लहर है और गांव वासी अपने इस होनहार सपूत पर मान कर रहे हैं। सन्दीप सिंह कैला ने कहा कि उसका लक्ष्य10 गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का है।
खबर इनपुट एजेंसी से