भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक बैठक में संवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। इसकी तीसरी आवृत्ति आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में संघ के कार्यकर्ताओं को आवश्यक तैयारी कर लेनी चाहिए। नगर गांव में चयनित कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हो जाए इस बात की चिंता की जाए l
संघकार्य के विस्तार के लिए आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना बनाने के लिए भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है।
संघकार्य विस्तार की दृष्टि से सरकार्यवाह होसबाले ने स्वयंसेवकों से कहा कि संघ कार्य भौगोलिक और सर्वस्पर्शी, दोनों प्रकार से बढ़ना चाहिए। इसके लिए स्वयंसेवकों को आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। विद्यार्थी शाखा के विस्तार पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने भोपाल में श्रम साधकों के बीच विशेष प्रयास करके कार्य खड़ा किया है। उसी प्रकार सभी वर्गों एवं क्षेत्रों में कार्य पंहुचाना है । उन्होंने कहा कि हमें अब कार्यविस्तार के साथ कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास करने चाहिए।