आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। सीधी सांसद रीती पाठक के प्रयास रंग लाएं। उनके प्रयासों से सीधी संसदीय क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है, इस सौगात हेतु क्षेत्र में खुशी की लहर है। मंगलवार को रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि आपके द्वारा मांगे गए ठहराव जोकि सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का सरई ग्राम रेलवे स्टेशन व सिंगरौली-इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव गजरा बहरा व जोबा रेलवे स्टेशन में का था वह स्वीकृत कर दिया गया है।
सांसद श्रीमती रीती पाठक ने अपने बयान में कहा कि मुझे संसदीय क्षेत्रवासियों को अवगत कराते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि आज का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला है ।आज मेरे आग्रह पर माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव सरई रेलवे स्टेशन तथा सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव जोबा व गजरा बहरा रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक सौगात हेतु आप सभी को बधाई एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय रेलमंत्री जी का आप सभी की ओर से सादर धन्यवाद,आभार।
गौरतलब है कि उक्त ठहरावों के लिए सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने लोकसभा सहित रेलमंत्री से कई बार आग्रह किया था । वास्तव में यह सौगात क्षेत्रवासियों हेतु आवश्यक और बहुप्रतीक्षित थी।