नई दिल्ली l कांग्रेस ने शनिवार को नरेगा में भ्रष्टाचार और घपला होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक कहावता का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में एक कहावत है की डायन पांच घर तो छोड़ देती है, लेकिन मोदी सरकार तो गरीबों को नहीं छोड़ती है. इस समय NREGA में अनिमयता सामने आई है
उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार हर छह महीने में ऑडिट होना चाहिए और उस ऑडिट में निकल कर आया कि नरेगा में घोटाला हुआ है. ये भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑडिट द्वारा आंकड़े निकाले गए हैं. ऑडिट के जो निष्कर्ष निकले हैं उससे निकल के आता है कि भ्रष्टाचार हुआ है. लगभग 935 करोड़ रुपए का घपला हुआ है.
पवन खेड़ा ने कहा कि सबसे ज्यादा जहां घोटाला तमिलनाडु में एआईएडीएमके की सरकार के समय, झारखंड में बीजेपी की सरकार के समय और बिहार में सामने आया है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान है, जहां 2018 में कोई घपला नहीं हुआ है. हम चाहते हैं की राशि की वसूली की जाए और नियमित रूप से ऑडिट हो.
उन्होंने कहा, ‘ये संघर्ष का दौर है और इस दौर में सब्र की जरूरत है, जिसमें सब्र नहीं होता वो निर्णय ले लेता है. राहुल गांधी निरंतर संघर्ष के पथ पर हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी के सभी विभाग, नेता और कार्यकर्ता संघर्ष कर रह हैं. विचारों में मतभेद हो सकता है, परिपक्व लोग ऐसे ही चर्चा करते हैं. राजनीति मुद्दों पर आधारित है. राहुल गांधी लगातार सही मुद्दों को उठाते रहे हैं, जिनमें राफेल, बेरोजगारी, कीमतों में बढ़ोतरी, कोविड का कुप्रबंधन और देश भर में गैंगरेप जैसे मुद्दे शामिल हैं.’
खबर इनपुट एजेंसी से