नरेंद्र नगर/ऋषिकेश : टिहरी जिले के नरेंद्र नगर इलाके में सड़क दुर्गटना में 12 स्कूली छात्र घायल हो गए. नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र में गूलर-पावकी देवी मार्ग से जुड़ी बांस काटल लिंक रोड पर स्कूली बच्चों को लेकर आ रहा एक छोटा हाथी वाहन पहाड़ से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिसमें 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए, सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया है।
दरसल, उद्यान विभाग का सामान छोड़कर एक छोटा हाथी वाहन संख्या यूके 07सीबी- 8121 गूलर वापस लौट रहा था। इसी बीच राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार के बच्चों की छुट्टी हो गई।वहीँ बच्चों छोटा हाथी लिफ्ट मांगी और छोटा हाथी में सवार हो गए। टिपरी से आगे बांस काटल के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। पहाड़ी से टकराने के बाद वाहन सड़क पर ही पलट गया।
घायल छात्रों में पार्वती पुत्री राजेंद्र सिंह, राधिका पुत्री जगमोहन सिंह, शीतल पुत्री रमेश सिंह, सुभाष पुत्र गजे सिंह कैंतुरा,मोनिका पुत्री प्यारेलाल, रिंकी पुंडीर पुत्री गजे सिंह, अंजली पुंडीर पुत्री भगवान सिंह, अनीष पुंडीर पुत्र मकान सिंह सभी निवासी भैरगिड, रेशमा कैंतुरा पुत्री दीवान सिंह, मनीषा कैंतुरा पुत्री किशन सिंह, सचिन पुत्र दीवान सिंह, गणेश पुत्र नरेंद्र सिंह, अंजलि कैंतुरा पुत्री मोर सिंह सभी निवासी बांस काटल घायल हो गए।जो छोटा हाथी चला रहा था उसका नाम विजय शर्मा पुत्र प्रदुमन शर्मा निवासी चंद्रमणि नयागांव देहरादून को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को 108 आपात सेवा के द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।
सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तुरंत ऋषिकेश पहुँच गए थे कई छात्रों के परिजन. लेकिन गनीमत रही गंभीर चोटें नहीं आयी बच्चों को.