सिमरी बख्तियारपुर। ज्ञानस्थली विद्यानिकेतन द्वारा लॉकडॉउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए वीडियो का सहारा लिया जा रहा है। स्कूल द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में संस्था द्वारा बच्चों के विष्यों से संबंधित शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्थान के चेयरमैन डॉ प्रिय नंदन प्रसाद ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में बच्चों को किताबों से जोड़े रखना एक चुनौती बना हुआ है। वहीं पीयूष प्रसाद ने बताया कि वीडियो और टेकस्ट के माध्यम से बच्चों को समझाने का प्रयास जारी है। हालांकि छोटे बच्चों को ऐसे माध्यम से शिक्षित करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जहाँ समस्या आती है तो वहां हम मोबाईल और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से समस्या का समाधान निकालने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा जूम एप का भी सहारा लिया जा रहा है। इससे बच्चों को किताबों से जोड़े रखने में मदद मिल रही है। वहीं लोगों के बीच भी यह प्रयास चर्चा का विषय बना हुआ है तो लोग सरहाना भी कर रहे थे।