देहरादून l उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 12वीं तक के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते यह निर्णय लिया. उत्तराखंड की अपडेटेड कोविड-19 गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं, जिसमें नाइट कर्फ्यू समेत अन्य अहम जानकारियां दी गई हैं. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगा.
इससे पहले, उत्तराखंड के स्कूलों को 22 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए स्कूलों को खोलने की तारीख को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ”उत्तराखंड सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. सभी आंगनवाड़ी केंद्र और 12वीं तक के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे. हालांकि, ऑनलाइन क्लोसेस चलती रहेंगी.”
खबर इनपुट एजेंसी से