नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार (9 फरवरी 2025) को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच हुई. सुरक्षाबलों के मौके पर से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए.
इस साल हुए हैं चार बड़े एनकाउंटर
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल नक्सलियों के खिलाफ चार बड़े एनकाउंटर हुए हैं. पहले एनकाउंटर में पांच नक्सली मारे गए थे. दूसरे एनकाउंटर में 12, तीसरे में 8 और अब चौथे एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर किए गए. गृह मंत्री अमित शाह ये दावा कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक पूरा देश नक्सली से फ्री हो जाएगा.
4 महीनों 274 नक्सली ढेर
पिछले 14 महीनों में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 274 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं इस दौरान 1166 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया तो 969 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इस साल राज्य में अब तक 81 नक्सली मारे गए, जिसमें से 65 बस्तर संभाग के थे, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार जब विभिन्न सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था, तभी मुठभेड़ शुरू हुई. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी है. यह बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है.