आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादों में घिर गई. एक तरफ फिल्म के डायरेक्टर Om Raut जहां उम्मीद कर रहे थे कि उनकी फिल्म इतिहास रचेगी लेकिन फिल्म के दृश्यों और इसके संवाद ने कहानी को पलट कर रख दिया. Prabhas स्टारर आदिपुरुष में एक्टर्स के लुक से लेकर डायलॉग्स, स्क्रीनप्ले और विज़ुअल इफेक्ट्स की जमकर आलोचना हो रही है.
Nitesh Tiwari की रामायण है चर्चा में
इसी बीच Nitesh Tiwari की ड्रीम प्रोजेक्ट बताई जाने वाली Ramayana की चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है. हालांकि आदिपुरुष से त्रस्त अधिकांश जनता को नितेश तिवारी की रामायण से भी कुछ खास उम्मीदें नहीं दिख रहीं. बिना किसी मजबूत स्रोत के सोशल मीडिया पर इस नई रामायण को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म में श्रीराम का किरदार रणबीर कपूर और माता जानकी का किरदार आलिया भट्ट निभाने वाली हैं. दूसरी तरफ इस फिल्म में राम के रोल के लिए राम चरन और सीता के किरदार के लिए साईं पल्लवी को कास्ट करने की भी मांग उठ रही है.
यश निभाएंगे रावण का किरदार?
फिल्म को लेकर ये भी बात चर्चा में रही कि ‘केजीएफ’ फेम यश नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाएंगे. लेकिन इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि यश ने रावण का रोल करने से इनकार कर दिया है. लेकिन अब फिल्म से जुड़े लोगों ने यश के फिल्म नहीं करने की खबरों को अफवाह बताया है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस ओर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जाता है कि ‘रामायण’ में यश की कास्टिंग लगभग तय है!
फिल्म को लेकर जोरों पर है तैयारी
डबल निगेटिव’ कंपनी के मालिक Namit Malhotra इस फिल्म के निर्माता हैं. डायरेक्टर Nitesh Tiwari और नमित अपनी इस मैग्नम ऑपस फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं. दोनों इस प्रोजेक्ट को मेगा-स्केल पर शूट करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए कास्ट से लेकर VFX तक सबकुछ ग्रैंड रखा जाएगा. फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि यश के ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं होने की सभी खबरें अफवाह हैं. जब तक ‘रामायण’ की टीम कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा न करे, सभी को इंतजार करना चाहिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बनाने में 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म ने पहले दो दिन धुंआधार कमाई की। पर ‘आदिपुरुष’ के कंटेंट और डायलॉग की चारो ओर आलोचना होने लगी। कई जगह पर फिल्म को बैन करने की मांग की गई। अब इन विवादों के चलते फिल्म की कमाई में गिरावट देखने मिली। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता काफी मुश्किल भरा होने वाला है। ओम राउत की बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने भगवान राम का रोल अदा किया है। कृति सेनन मां सीता के किरदार में दिखाई दीं। वहीं सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है।