जबलपुर l कोरोना महामारी के बीच एमपी में राजनीति भी जोरों पर है। रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए एमपी में मारामारी है। अब सरकारी स्तर पर खरीद शुरू हो गई है। इस बीच जबलपुर में बीजेपी सांसद राकेश सिंह का पंपलेट वायरल है। साथ ही शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें जिक्र है कि सांसद की तरफ से रेमडेसिविर इंजेक्शन का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है।
कांग्रेस ने कहा है कि राकेश सिंह के पोस्टरों से प्रतीत होता है कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खुलेआम रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन की कमी से मौतों के लिए जिम्मेदार बीजेपी ही है। साथ ही कटाक्ष करते हुए लिखा है कि अब लोग कितना गिरेंगे। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अयोध्या तिवारी ने इस तस्वीर और घटनाक्रम को कालाबाजारी के साथ वर्तमान समय में प्रदेश की जनता के साथ बड़ा अमानवीय खिलवाड़ बताया है।
साथ ही उन्होंने सांसद निधि से खरीदे गए इंजेक्शन को काला स्टॉक बताया है, तो वही बीजेपी प्रवक्ता शशिकांत शुक्ला ने कांग्रेस के इस कृत्य को ओछी मानसिकता करार देते हुए उसे माफी मांगने की सलाह दी है। बीजेपी की ओर से साफ कहा गया है कि सांसद निधि के माध्यम से 4000 से अधिक लोगों को इस इंजेक्शन की उपलब्धता अभी तक नि:शुल्क कराई गई है और आगे भी इस बात का प्रयास किया जाएगा। बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस इंजेक्शन की कमी ना होने पाए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
वहीं, दोनों दल के नेता इस महामारी के बीच अपनी सियासी रोटी सेंकने में लग गए हैं। कांग्रेस विधायकों ने भी अपनी निधि से किए योगदान को लेकर खूब वाहवाही लूटने में लगे हैं।