इंदौर l कोरोना से इंदौर का हाल बेहाल है। सरकारी दावों से इतर अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। वहीं, कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर इंदौर हमलावर है। इंदौर में कांग्रेस विधायकों ने कई अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेटर को डोनेट किया है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला इंदौर की हालत को बयां करते हुए मीडिया के सामने रोने लगे हैं।
संजय शुक्ला ने कहा है कि इस बिगड़े हालात में स्थानीय प्रशासन और सरकार लोगों की मदद नहीं कर रही है। शुक्ला ने कहा कि मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती है और मैं हर दिन अस्पताल में लोगों की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने आरोप लगाया है कि शहर के मंत्री, सांसद और विधायक नदारद हैं।
शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि कलेक्टर और एडीएम मेरा फोन तक नहीं उठाते हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं उनसे विनती करता हूं कि कांग्रेस-बीजेपी से ऊपर उठकर शहर में बीमारों की मदद के लिए आगे आए। गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना से हालात बहुत खराब है। गुरुवार को इंदौर में 1600 से ज्यादा मरीज मिले हैं।