बेंगलुरु : बेंगलुरु में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक ड्रम में एक महिला का शव मिला था. इसके बाद इसको लेकर अफरा तफरी मच गई थी. वहीं, अब इस घटना को बेंगलुरु में सियासत तेज हो गई है. कर्नाटक में होने वाले आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शहर में ‘सीरियल किलिंग’ की घटना हो रही है.
दरअसल, पिछले साल दिसंबर के बाद से बेंगलुरु में इस तरह की यह तीसरी घटना है. कभी ड्रम में तो कभी रेलवे स्टेशन में महिलाओं के शव पाए गए. वहीं, लेटेस्ट मामले की अगर बात करें तो बीते सोमवार को बेंगलुरु के बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के पास पड़े एक ड्रम में महिला का शव मिला था. यह घटना करीब 10-11 बजे की है, जब ड्रम में महिला का शव मिला. ड्रम में कपड़े भरकर ढक्कन लगा हुआ था.
पुलिस ने सुलझा ली गुत्थी
मामले में पुलिस ने दावा किया है वह इस को सॉल्व कर ली है. ड्रम में जिस महिला का शव पाया गया, उसका नाम तमन्ना है. उसके देवर ने उसका मर्डर कर दिया था. तमन्ना पर आरोप था कि वह अपने पति अफरोज को बिहार के अररिया में छोड़कर वह किसी और के साथ (इंतेकाब) बेंगलुरु में रह रही थी.
देवर ने की तम्नना की हत्या
यह बात सामने आने के बाद उसके गांव में उसके पति की बदनामी हो रही थी. इसके बाद अफरोज के भाई कमाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 12 मार्च को तमन्ना की हत्या कर दी. हत्या के एक दिन बाद कमाल और उसके दोस्तों ने लाश को ड्रम में भरकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था.
बेंगलुरु में 4 महीने में तीसरी घटना
बता दें कि बेंगलुरु में इस तरह की पहली घटना पिछले साल 6 दिसंबर को हुई थी. इस दौरान ट्रेन में ड्रम में एक महिला का शव मिला था. वहीं, इस साल चार जनवरी को भी इस तरह की एक घटना हुई थी. बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन एक महिला का शव मिला था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे.
‘सीरियल किलिंग’ की घटना से इनकार
वहीं, पुलिस ने पिछले ड्रम मर्डर की घटना को किसी ‘सीरियल किलर’ की लिंक से इनकार कर दिया है. रेलवे पुलिस अधिकारी सोमलता ने कहा, ‘इस मामले का पिछले दो मामलों से कोई लेना-देना नहीं है. अभी तक हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे पता चले कि कोई सीरियल किलर शामिल है.’