देहरादून। टिहरी संसदीय सीट से पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं नव गठित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए अपर निदेशक स्वजल परियोजना सुजीत कुमार विकास पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2005 में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्त हुए सुजीत कुमार विकास ने खुद का इतना विकास कर लिया कि वर्तमान समय में 100 करोड़ से अधिक की संपति अर्जित कर ली है।
यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर निदेशक सुजीत कुमार विकास ने अपनी पत्नी के नाम से फर्म बनाई है तथा कुछ दस्तावेजों में खुद को भी व्यवसायी बता रखा है तथा एक ठेकेदार ने सुजीत कुमार विकास पर शपथ पत्र देकर दस लाख रुपए कमीशन लेकर काम देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
उन्होंने कह कि सुजीत कुमार विकास द्वारा भ्रष्टाचार कर अर्जित की गई राशि से देहरादून में कृषि, गैर कृषि भूमि एवं अन्य संपति अर्जित कर ली है जिसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है । इस अवसर पर बॉबी पंवार ने कहा कि सुजीत कुमार विकास पर लगे आरोपों की पूर्व में भी जांच की गई थी जिसमें भी आरोप सिद्ध हुए हैं उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें पदोन्नति दी गई है।
इसके अतिरिक्त बॉबी पंवार ने शहरी विकास निदेशालय में नियम विरुद्ध 1,75000 रूपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखे गए लखनऊ निवासी अभिषेक सिंह को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सिफारिश पर रखने के भी आरोप लगाए हैं। इस अवसर पर बॉबी पंवार ने आरोप लगाए कि उन्हें विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी से मालूम हुआ कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सिफारिश पर ही विभागीय सचिव नीतीश झा ने निदेशक नीतिका खंडेलवाल से आचार संहिता का उल्लंघन कर नियम कानूनों के विपरीत बाहरी व्यक्ति को नौकरी दी है।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए बॉबी पंवार ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास घेराव करने एवं न्यायलय की शरण में जाने की बात भी कही। इस दौरान इसके अतिरिक्त बॉबी पंवार ने सूचना आयोग में पिछले 15 दिनों से कार्य ठप्प होने पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए है। उन्होंने कहा कि जहां नौ आयुक्त सहित एक मुख्य आयुक्त होना चाहिए था वहां मात्र एक ही आयुक्त मौजूद हैं जिस कारण प्रदेशवासियों के 1500 मामले लंबित पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी जांच की जाये और अन्यथा इसके गंभीर परिणाम सामने आयेंगें। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रवक्ता सुरेश सिंह, विशाल चौहान, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।