नई दिल्ली। आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (RCB) है। फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर से सलामी जोड़ी सुनील नारायण और फिल सॉल्ट ने आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक साझेदारी की। इस सीजन आरसीबी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, इस सीजन में आठ मैचों में चौथी बार आरसीबी (RCB) ने पावरप्ले के अंदर 70+ रन दिए हैं, जो कि आईपीएल के एक सीजन में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। इस दौरान आरसीबी को बहुत कम विकेटें मिली हैं। एक मैच में 40 का स्कोर बना है तो वहीं, तीन बार टीम ने 50+ रन दिया है। आरसीबी आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने ऐसा अनचाहा कारनामा किया है।
आरसीबी ने 8 मैच के पहले पावरप्ले में दिए रन
- सीएसके 62/1
- पीबीकेएस 40/1
- केकेआर 85/0
- एलएसजी 54/1
- आरआर 54/1
- एमआई 72/0
- एसआरएच 76/0
- केकेआर 75/1
आरसीबी का इस सीजन अभी तक प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। आरसीबी 7 मैच में केवल एक मैच ही जीत पाई है। वह प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। कोलकाता के खिलाफ अगर टीम हारती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। हालांकि, किंग कोहली और फॉफ डुप्लेसिस ऐसा होने नहीं दे सकते।