नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दो मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 280 रन से अपने नाम किया. इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी रोहित एंड कंपनी ने बना ली. अब भारत की नजरें दूसरा मैच नाम कर सीरीज जीतने पर हैं. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कानपुर टेस्ट मैच में शेन वॉर्न का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अभी उन्होंने इसकी बराबरी की हुई है.
अश्विन तोड़ेंगे वॉर्न का रिकॉर्ड!
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 67 बार ऐसा किया. इसके बाद शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 37 बार टेस्ट मैच की एक पारी में यह कमाल किया. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शेन के इस रिकॉर्ड बराबरी की हुई है. वह भी अब तक 37 बार 5 विकेट हॉल टेस्ट मैच की एक पारी में ले चुके हैं. कानपुर टेस्ट मैच में की किसी भी एक पारी में 5 विकेट लेते ही अश्विन वॉर्न का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वह मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा बार यह कमाल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
नाथन लियोन को छोड़ सकते हैं पीछे
कानपुर में 9 विकेट लेकर अश्विन, नाथन लियोन से आगे निकल सकते हैं. लियोन के नाम (129 टेस्ट में 530 विकेट), जबकि अश्विन 101 टेस्ट में 522 विकेट ले चुके हैं. फिलहाल लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर हैं और अश्विन आठवें स्थान पर हैं. मुरलीधरन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 800 विकेट इस फॉर्मेट में बनाए.