उत्तरकाशी l अपनी 11सूत्रीय मांगों को लेकर 19 जुलाई से आंदोलनरत सफाई कर्मियों से गुरूवार को शांति गोपाल रावत ने मुलाकात कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए सफाईकर्मियों से वापिस काम पर लौटने की अपील की l जिससे नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।
बुधवार को शांति गोपाल रावत ने नगर पालिका बाड़ाहाट परिषर में 19 जुलाई से आंदोलनरत सफाई कर्मियों से मुलाकात की। इस मौके पर आंदोलनरत सफाई कर्मियों ने शांति गोपाल रावत को अपनी मांगों से अवगत कराया। इस पर शांति गोपाल रावत ने कहा कि पर्यावरण मित्रों की मांगे वाजिब है और उन्हें राज्य सरकार तक पहुंचाकर उनकी मांगों को पूरी करवाने का प्रयास करवाया जाएगा। वही शांति रावत ने कोविड काल मे सफाई को अहम बताते हुए नगर में सफाई व्यवस्था का चरमराना ठीक नही है। ऐसे में बडी महामारी के फैलने का खतरा बन जाता है। फिलहाल नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए पर्यावरण मित्रों को आंदोलन की राह छोड़कर वापिस काम पर लौटने का फैसला करना होगा यह सभी के लिए उचित निर्णय होगा।
शांति रावत ने कहा कि सफाई कर्मियों ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स बनकर काम किया और कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख से लेकर कोरोना संक्रमण से काल के ग्रास बने शवों का भी सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार किया। शांति गोपाल रावत ने दिवंगत विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत जी बाल्मिकी समाज के प्रति बेहद संवेदनशील थे और बाल्मिकी बस्ती में विभिन्न ढांचागत सुविधाओं के विकास के साथ ही बस्ती के उपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को हटाने की योजनाएं स्वीकृत की साथ ही बाल्मिकी समाज की समस्याओं का अपने स्तर से लगातार निस्तारण किया।
उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत सफाई के काम में लगे बाल्मिकी समाज के प्रति बेहतर जिंदगी और नियमित रोजगार देने के पक्ष में रहे और ठेकेदारी पर सफाई के काम का विरोध करते रहे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के गठन से लेकर अब तक सफाई कर्मियों के पदों की बढ़ोत्तरी नहीं हुई लेकिन पालिका गठन के 60 सालों आबादी बीस गुना से ज्यादा बढ़ गई इस पर विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत पदो के बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे थे लेकिन उनके असमय निधन से यह प्रक्रिया थम गई। उन्होंने आंदोलनरत पर्यावरण मित्रों सेे राज्य सरकार पर विश्वास करते हुए आंदोलन खत्म करने की मांग की।
इस मौके पर जयवीर चैहान, विजय संतरी, महावीर नेगी, बालशेखर नौटियाल, अजय बहुगुणा, मनवीर राणा, देवराज राणा, बलवंत राणा पूर्व सभासद, पूर्व सभासद सुर्दशन रावत, आदित्य रावत समेत अन्य मौजूद रहे।