कटनी : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही सीएम की कुर्सी पर नहीं है, लेकिन उनके चर्चे उफान पर ही हैं। अमरकंटक यात्रा से लौटते वक्त कटनी में उन्होंने खुद को एक सामान्य कार्यकर्ता बताया। अभी तक शिवराज सिंह की सीएम के तौर पर शोहरत चली आ रही थी। विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद एकाएक हुए बड़े उलटफेर के बाद शिवराज की खनक के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं।
चाहे भोपाल हो या फिर प्रदेश के दूसरे जिस हिस्से में पहुंच रहे है, वहां की अलग तस्वीरें राजनीति की नई इबारत लिख रही हैं। अमरकंटक यात्रा से लौटते वक्त जब वह कटनी पहुंचे तो वहां भी उनके समर्थकों का हुजूम लग गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मीडिया जब उनसे मुखातिब हुई तो उन्होंने अपनी पुरानी लय में कहा कि नई सरकार प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। दोनों डिप्टी सीएम के नामों का भी जिक्र किया। इसी दौरान जब उनसे भविष्य में भूमिका का सवाल हुआ तो उन्होंने भावुक अंदाज में जबाव दिया कि वह ‘अब सिर्फ एक कार्यकर्ता है..’। इसके बाद वह अपन समर्थकों से मिलते हुए ट्रेन से भोपाल रवाना हो गए।
कटनी पहुंचने पर पूर्व सीएम शिवराज से जिला अध्यक्ष सीमा जैन ने भी मुलाकात की। इस दौरान वह भावुक नजर आई। पार्टी के पद पर रहते हुए वह ज्यादा कुछ तो नहीं बोली। लेकिन इतना जरुर कहा कि शिवराज जी जैसा कोई दूजा नहीं। इससे पहले अमरकंटक जाते वक्त बरगी, निवास और अमरकंटक में भी शिवराज समर्थकों के भावुक माहौल की तस्वीरें देखने मिली थी।