आनंद अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कैबिनेट का विस्तार की घोषणा कभी भी की जा सकती है। कैबिनेट में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों के नामों पर सहमति बन चुकी है। शिवराज कैबिनेट की सूची को फाइनल कराने में केंद्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर की अहम भूमिका रही है। शिवराज कैबिनेट विस्तार की सूची में सीधी से विधायक केदारनाथ शुक्ला का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब जल्द ही शिवराज कैबिनेट के मंत्रीमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा। कैबिनेट विस्तार के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे। राजभवन परिसर में कोरोना संक्रमण के कुछ मामलों के कारण मंत्रियों का शपथ ग्रहण कहा होगा इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है। इस बीच शिवराज कैबिनेट विस्तार की सूची में जहां पूर्व मंत्रियों को ही शामिल किया जा रहा है वहीं क्षेत्र में दबदबा रखने वाले कुछ दिग्गज मंत्रियों की भी ताजपोशी की जाएगी। सूत्रों की माने तो शिवराज कैबिनेट में इस बार 25 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसमें से आठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से होंगे जबकि 17 मंत्री बीजेपी के कोटे से। इसमें 10 पुराने मंत्रियों को ही मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी जबकि सात नए चेहरों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा। इन सातों चेहरों लंबे समय से अपने क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रहे हैं साथ ही स्थानीय स्तर पर इनका दबदबा भी कायम है।
रीवा की जंग राजेंद्र शुक्ला ने जीती
रीवा से इस बार पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को मंत्री बनाने को लेकर स्थानीय विधायकों ने जमकर विरोध किया। शिवराज सरकार के पूर्व मंत्रियों में जिनका सबसे ज्यादा विरोध किया जा रहा था उनमें भी राजेंद्र शुक्ला का नाम था। पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हस्तक्षेप के पश्चात् अब राजेंद्र शुक्ला के मंत्री बनने को लेकर लगभग हरी झंडी मिल चुकी है। जबकि मंत्री बनने की दौड़ में रीवा से सबसे आगे चल रहे गिरीश गौतम को भी जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलनी लगभग तय मानी जा रही है।
सीधी से केदारनाथ शुक्ला सबसे आगे
रीवा से राजेंद्र शुक्ला के नाम को हरी झंडी मिलने के पश्चात् सीधी को भी शिवराज कैबिनेट विस्तार में तोहफा मिलना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो शिवराज कैबिनेट विस्तार में अब सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला का नाम भी शामिल किया गया है।