गैरसैंण/देहरादून : गैरसैंण में धूमधाम एंव रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ गैरसैंण श्रमजीवी पत्रकार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह। बुधबार को गैरसैंण में श्रमजीवी पत्रकार संगठन की गैरसैंण इकाई का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। श्रमजीवी पत्रकार संगठन अपने संगठन को विस्तार कर रही है उसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था.
वर्तमान में पत्रकारिता सिर्फ शौक के लिए नहीं समाज में एक नये परिवर्तन के लिए जरूरी है।सन 1828 ईं0 में लार्ड मैकाले ने पत्रकारों के लिए कहा था कि “you are forth estate of democracy” पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। क्योंकि कलम की धार तलवार की धार से भी तेज होती है।इसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रमजीवी पत्रकार संगठन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी एंव देहरादून के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। गैरसैंण जोकि दो शब्दों से मिलकर बना है गैर और सैंण।गैरसैंण के ठीक उपर गैड़ गाँव है और गैड़ गांव के नीचे सैंण यानी कि समतल स्थान जोकि पूर्व में उनका चारागाह था।इसलिए अब अपभ्रंश होकर इसे गैरसैंण कहा जाता है गैरसैंण नन्दादेवी एंव दूधातोली पर्वतों की तलहटी पर बसा हुआ है।
स्थानीय जनता इस कार्यक्रम के बाद जोश से ओतप्रोत नजर आई ।कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत जी ने अपने अभिभाषण में पत्रकारों की महत्ता स्थानीय लोगों का बताई।वहीं प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने निष्पक्षता को पत्रकार का सबसे बडा गुण बताया एंव नेगी जी स्वयं एक राज्य आन्दोलन कारी रहे हैं, आंदोलनकारियों की पहली मांग यही थी कि गैरसैंण स्थाई राजधानी बने इसलिए वह गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन नहीं बल्कि स्थाई राजधानी मानते हैं। देहरादून जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने स्थानीय जनता को पत्रकारों का सहयोग करने की अपील की एंव यह भी कहा कि गैरसैंण एक सुंदर जगह है मगर यहां पर अभी और भी सुंदर कार्य होने शेष हैं।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,पुलिस विभाग आदि विभागों से सभी लोग आये थे।श्रमजीवी पत्रकार संगठन गैरसैंण की ओर से सभी विभागों का सम्मान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ईनाम भी दिया गया। कोरोना काल जिन विभागीय कर्मचारियों एंव जनप्रतिनिधियों द्वारा जनसेवा की गयी थी, उन्हें प्रशस्ति पत्र एंव शाँल भेंट किये गए। कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृति विभाग कि टीम ‘ब्रह्म कलश कला मंच’ के कलाकारों द्वारा दर्शकों का मनमोह लिया गया।संगीत के बिना हर चीज अधूरी है।हमारा सामवेद तो संगीत का वेद है और प्रसिद्ध प्लेराईटर विलियम शेक्सपियर ने भी कहा है “the music is the food of soul” संगीत आत्मा का भोजन है।
कार्यक्रम के कुशल समापन के लिए स्थानीय जनता ने इकाई के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत की भूरी-भूरी प्रंशसा की।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत।विकासखंड की प्रमुखता शशि सौरियाल,पूर्व प्रमुख जानकी रावत, गैरसैंण पत्रकार इकाई के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, महामंत्री मंयक गौड़, उपाध्यक्ष कुँवर सिंह नेगी एंव नरेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष कैलाश बेलवाल,कार्यकारिणी मार्गदर्शक मोहन टम्टा, कार्यकारिणी सदस्य भवान सिंह, कुन्दन सिंह राणा व् स्थानीय उपस्थित रहे.