ऋषिकेश : ‘भारत रंग महोत्सव-2022’ के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) द्वारा (भारतीय व विदेशी) नाटकों के चयन का फ़ाइनल दौर पूरा होने जा रहा है। इसमें भारत के कुछ विशिष्ट नाट्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। उत्तराखंड से श्रीश डोभाल (जो रा0ना0वि0 के परा-स्नातक हैं) इस चयन प्रक्रिया में शामिल हैं।जाने माने अभिनेता रघुवीर यादव एनएसडी में श्रीश के रूम पार्टनर और बैचमेट रहे हैं. इससे पहले डोभाल कई नाटकों में और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वरिष्ठ नाट्य कर्मी श्रीश डोभाल ने बताया कि पिछली बार यह महोत्सव कोरोना के कारण आयोजित नहीं हुआ था। अब यह 1 से 21 फ़रवरी तक 2022 में होगा।डोभाल ऋषिकेश के रहने वाले हैं. उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है. उनका शामिल होना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. कार्यकारी निदेशक प्रो0 दिनेश खन्ना इसे सफल बनाने हेतु प्रयासरत हैं।
800 से अधिक प्रविष्टियां, जिनमें 75 विदेशी हैं, प्राप्त हुई थीं। फ़ाइनल दौर के बाद विविध श्रेणियों में लगभग 100 नाटक दिल्ली में दिखाये जायेंगे। इनके अतिरिक्त 5 अन्य नगरों में भी 7-7 दिनों के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के कुछ चुने हुए नाटक प्रदर्शित किये जायेंगे।