नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस इस सीजन आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शन कर रही है, इसके पीछे कारण सामूहिक प्रयास हैं। हर प्लेयर ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रदर्शन किया है। कप्तान शुभमन गिल ने आगे से लीड करते हुए अपनी टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है।
केकेआर के खिलाफ हुए मैच में गिल ने न केवल कप्तानी, बल्कि बल्लेबाजी में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए गुजरात की जीत की कहानी लिख दी। हालांकि वह 90 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए और शतक जमाने से चूक गए लेकिन रिकॉर्ड बनाकर गए।
विराट कोहली को कीर्तिमानों का बादशाह कहा जाता है लेकिन गिल ने उनका एक खास कीर्तिमान अब तोड़ डाला है। टी20 क्रिकेट में कोहली ने यह धांसू रिकॉर्ड 11 साल पहले बनाया था। उस समय विराट कोहली की उम्र महज 25 साल हुआ करती थी।
Shubman Gill चले कोहली की राह
टी20 क्रिकेट में 25 की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने वाले प्लेयर्स में गिल ने कोहली को पछाड़कर नम्बर एक की कुर्सी हासिल कर ली। यह उपलब्धि सभी तरह के टी20 मैचों को मिलाकर है। गिल भी धीरे-धीरे कोहली की राह पर चलने लगे हैं।
Shubman Gill का रिकॉर्ड
गिल के नाम अब 12 प्लेयर ऑफ़ द मैच है और कोहली के नाम 25 साल की उम्र में 11 प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड थे। सुरेश रैना भी 10 बार इस अवॉर्ड को हासिल करने में सफल रहे थे। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज नीचे हैं। अभिषेक शर्मा अभी से ही 9 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच बने हैं।
केकेआर को मिली पराजय
केकेआर के खिलाफ गुजरात ने 3 विकेट पर 198 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करा दिया। इसके बाद केकेआर के लिए इस स्कोर को हासिल करना कठिन काम था और यही हुआ। केकेआर के बल्लेबाज स्कोर हासिल करने में नाकाम रहे और टीम 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर हासिल कर पाई।